Top News

अपना दल नेता व कार्यकर्ता मिलकर लगातार गरीबों तक पहुंचा रहे राहत सामग्री!

  उत्तर प्रदेश न्यूज - 21 नवनीत गुप्ता।                         औरैया:अजीतमल तहसील के अन्तर्गत ग्राम साफ र में गरीब मजदूर और मजबूर लोगों को महिला मंच अपना दल ऐस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी दोहरे और माननीय मंत्री जयकुमार सिंह जैकी और उनके निजी सचिव अमरनाथ पटेल एवं अपर निजी सचिव प्रधुमन कुमार के प्रयासों से राशनकार्ड एवं ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के लोगों को राशन सामग्री वितरित कराने के लिए जिला प्रशासन से लगातार संपर्क कर मजबूर एवं मजदूरों को भूखे पेट रहने से बचाने के लिए राशन सामग्री वितरित कराने पर अपना दल ऐस औरैया और भारतीय किसान यूनियन टिकैत औरैया बधाई देती हुई विगत दो माह से लगातार समाजसेवी संस्थाओं और अपना दल तथा भाकियू नेताओ औरैया के द्वारा जो हजारों ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मदद करने के लिए सूची माननीय को भेजी थी। उनके सचिव महोदयो ने तत्परता से कार्रवाई कराकर समस्या का समाधान करने का आदेश देकर समाधान कराया।इसी कड़ी में आज गांव साफर विकास खंड अजीतमल तहसील अजीतमल में बबीता सहित अन्य दर्जन भर लोगों को तहसील प्रशासन ने राशन वितरित किया। जिस पर जिला प्रभारी किसान यूनियन टिकैत औरैया हरिओम बाजपेई, जिला प्रभारी अपना दल ऐस, वरिष्ठ नेता बेचेलाल जी कोरी, अजय पोरवाल वरिष्ठ नेता सहित अनेक लोगों ने भरभूर प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।अपना दल के नेता और कार्यकर्ताओं का दिन प्रतिदिन इस विपत की घड़ी में प्रवासी मजदूरों और गरीबों को राशन सामग्री को वितरित करना बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।                      निवेदक हरिओम बाजपई    अपना दल भाकियू नेता

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने