आर्यन तिवारी उत्तरप्रदेश न्यूज़21
कारी मुकेश प्रताप सिंह को भगवान रामकी प्रतिमा देकर सम्मानित किया देखा जाए तो भाजपा युवा नेता कहे जाने बाले राहुल चौहान व उनकी समस्त टीम इस संकट काल महामारी में सम्मान देने में मेह
नत कर रहे है क्षेत्राधिकारी ने पूरे विधानसभा में रात दिन वो मेहनत करके दिखाई जो कि उनकी मेहनत रंग लाई और
गरीबों की हमेशा निष्पक्ष तरीके से मदद करते रहे संकट का
ल में खुद को नहीं देखा और इस महामारी में लोगों को बच
ने के लिए सैनिटाइजर मास्क लगाने को जागरूक करते रहे ऐ
से हमारे विधूना विधानसभा के सीओ साहब सम्मान के पात्र हैं।वहीं पर देखा जाए कि बिधूना विधान सभा से भाजपा के गद्दावर नेता कहें जाने बाले अभय सेंगर गरीबों को लगातार राशन वितरण करते हुए आ रहे है दूसरी तरफ युवा नेता रा
हुल चौहान लगातार अधिकारीगण कोरोना योद्धाओं को रा
म प्रतिमा देकर के सम्मानित करते हुए आ रहे है जिससे कि रावण रूप कोरोना भारत देश से छोड़कर भाग जाएं। वहीं याकूबपुर चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार को भी स्मृति चिन्ह देक
र के सम्मानित किया। ऐसे जवाज़ सिपाही जो अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजनमानस को लगातार कोविड 19 से बचने के उपाए बताते जा रहे है और उनसे आग्रह भी करते है कि ये महामारी कोई जाति पति या गरीब अमीर
देखकर नही आती है इसलिए आप बचें दूसरे को भी बचाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know