बुंदेलखंड के किसान परिस्थितियों का डट कर कर रहे हैं मुकाबला

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21/ जालौन
 
कहते हैं ना कि पंखों से नहीं होसलों से उड़ान होती है यही कहावत अब बुंदेलखंड के जालौन के किसानों द्वारा सिद्ध की जा रही है अब जनपद के किसान कम फ़सल और कर्ज तले दबकर आत्महत्या करने के बजाए परिस्थितियों से मुकाबला करना सीख रहे हैं
अपने खेतों में नित नित नए प्रयोग करने में जुटे हुए हैं अभी कुछ दिनों पहले जनपद के सिरसा दो गढी गांव में एक किसान ने अपने खेत में केशर की खेती कर कृषि कार्य को संजीवनी प्रदान की थी और अब जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में एक किसान ने ताइवान से खरबूजे का बीज मंगाकर अपने 6एकड खेत में बोया है और अब फ़सल पककर तैयार हो गई है और अनुमान के मुताबिक करीब एक हजार कुंतल खरबूजे की पैदावार हुई है
देखने में खूबसूरत और खाने में मीठा फल अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और बाहर से आए हुए व्यापारियों द्वारा खेत पर ही ट्रकों में भरकर अन्यत्र जिलों में ले जाया जा रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم