उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर भानू निवासी उमेश चंद्र पुत्र आत्माराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे वह गांव में ही था। उसी समय गांव के ही भीमसेन पुत्र आत्माराम , अनीष पुत्र भीमसेन आ गये , और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। इसी प्रकार दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर निवासी नन्ही देवी पत्नी जगत सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को अपराह्न करीब ढ़ाई बजे वह गांव में ही थी। उसी समय गांव के ही भीम सिंह पुत्र हरि ओम एवं उसकी पत्नी अनीता आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह तीसरी घटना में कस्बा कोतवाली पुराना बिधूना निवासी चांदनी निगम पत्नी उमराव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 8 बजे वह मोहाल में ही थी , उसी समय मोहाल के ही आकिल पुत्र कमरुद्दीन एवं उसकी पत्नी अकीला तथा कल्लू व जॉनी पुत्रगण आकिल आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , तभी उन लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know