Top News

लड़की की शादी से पहले ही घर में जेबरों को चोरी कर ले गए चोर

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
कोंच(जालौन):कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छानी में बीती रात अज्ञात चोरों ने सोने चाँदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर पुलिस को चुनौती दी।आज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम छानी निवासी सुरेंद्र पाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि बीते रोज रात्रि के समय वह अपने परिजनों के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था तभी दीवार पर चढ़कर छत के सहारे अज्ञात चोर घर के अन्दर घुस आये और जिस कमरे में ताला लगा था, चोरों ने उस कमरे की कुंडी काटकर वहाँ रखे बख्शे व सूटकेश सहित लाइसेंसी बंदूक एवम कारतूस की पेटी चोरी कर ले गये। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह नींद से जाग तो उसे चोरी की उक्त घटना का पता चल सका।बलबीर ने बताया कि खोजबीन करते हुए वह गांव के बाहर स्थित खलिहान में पहुंचा तो वहाँ पर खाली बख्शे व सूटकेश सहित बंदूक डली हुई थी जबकी बख्शे व सूटकेश में रखे सोने की अंगूठी, हाँथपेटी,बाला, जंजीर, झुमकीं,कंगन, पायलें आदि जेवरात सहित 90 हजार रुपए नगदी व कारतूस की पेटी में लगे 12 कारतूस मौके से नदारद थे।पीड़ित सुरेन्द्र ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं उक्त घटना को लेकर पुलिस ने मौका मुआयना कर जाँच आरंभ कर दी है। विदित हो कि सुरेन्द्र की पुत्री का विवाह बीती 3 मई की थी लेकिन लॉक डाउन के चलते विवाह की तारीख टाल दी गई थी जिसके चलते घर में जेवरात सहित अन्य सामान एकत्रित था।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने