Top News

उपनिरीक्षक मुकेश कुमार लोंगो को सरकार के आदेशों का करा रहे पालन.....

संपादक-अनुराग सिंह/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/बिधूना

 बिधूना- देश कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने इक्कीस दिनों का लॉकडॉन किया था जिसके चलते आमजनता से घर के अंदर रहने की अपील की गई हर जिलों के एसपी को सूचित कर नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया वही देखा जाए बिधूना विकास खण्ड में कमलपुर नहर पर चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व सिपाही रविन्द्र कुमार , हरेन्द्र कुमार बड़ी मेहनत से बाखूबी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए निकलने बाले राहगीरों को लगातार अपने प्रयासों से उनको हैलमेट व मास्क लगाने को बार बार समझा रहे है लेकिन वहीं आवारा घूमने बाले  लोग उनकी बात को नकार देते ऐसे आवारा लोंगो से उन्होंने अपील की है कि घर से बिना जरूरी काम काज के न निकलें अगर निकले भी तो हेलमेट और मास्क का अवश्य उपयोग करें खुद बचे और दूसरों को भी बचाएं यह कोई एक व्यक्तिगत मसला नही है सरकार के फ़ैसले को सभी लोंगो को पालन करना चाहिए। 
जिससे कि देश मे बड़ रही आपदा से मिलकर  लड़े और देश को सुरक्षित रख अपने जीवन को बचाएं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने