संवाददाता-धर्मेंद्र यादव/उत्तर प्रदेश न्यूज़21 /कंचौसी/औरैया
कस्बा के अंम्बेड़र पार्क के पास स्थित ट्रांसफार्मर में तेज़ धमाके के साथ जुड़ी केबिल में आग लगी और जलता तार चाय दुकान पर रखे छप्पर में गिर गया जिससे छप्पर में भी आग लग गई जिसे मुहल्ले वालों ने बाल्टियों से पानी डाल कर आग को वुझाया वही पास खड़ा फल का ठेला का तिरपाल भी आग से जल गया।
अम्बेड़कर पार्क में रखे ट्रांसफार्मर में धमाके साथ दोपहर बारह बजे के करीब चाय ब्रिकेता बलराम सिहं की केबिल में स्पार्किंग हुई और जलता हुआ तार टूटकर छप्पर पर गिर गया जिससे छप्पर में आग लग गई।। वही पास खड़ा फल का ठेला भी जलने लगा,आग लगने की जानकारी होने पर मुहल्ले के लोगों बाल्टियों से पानी डाल कर आग बुझाई। तब तक छप्पर का कुछ हिस्सा और ठेला का तिरपाल जल गया। जिससे दोनों दुकानदारों काफ़ी नुकसान हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know