Top News

भाजयुमो नेता के द्वारा बताई गई समस्या का ट्वीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली ने लिया संज्ञान

भाजयुमो नेता के द्वारा बताई गई समस्या का ट्वीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली ने लिया संज्ञान 

दिबियापुर ।   बीते 26 मार्च  को रात 10 बजे के करीब अमित प्रजापति ग्राम  सौंथरा  जिला औरैया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह लॉक डाउन की वजह से गुजरात के बड़ोदरा जिले मे फंसे हुए हैं। इस पर दिबियापुर निवासी भाजयुमो नेता अमित तिवारी उर्फ रवि ने  संज्ञान लेते हुए पीड़ित का 
मोबाइल नंबर लिया और उससे मोबाइल पर फोन कर पूरी जानकारी ली पीड़ित द्धारा  बताया  गया कि हम यहां ठेकेदार के अन्डर मे ट्रांसफार्मर बनाने का काम करते हैं। उन्हें यहां लाक डाउन कि वजह से राशन पानी भी नहीं मिल पा रहा हैं। और उनके पास मे रूपये भी नहीं जो राशन खरीद सकें दो दिन से भूखा भी हूँ। उनके ठेकेदार ने उनको न खाने को कुछ दिया और न ही रूपये-पैसे से मदद की ठेकेदार ने बोला कही भी जाइए हम कोई मदद नहीं कर पायेंगे। मैने उससे खाते की जानकारी लेते हुए तुरंत उसकी आर्थिक मदद की और उसे भरोसा दिलाया कि आपकी वहां पूरी मदद की जायेगी वहां के प्रशासन से बात कर आप बिल्कुल बेफिक्र रहे। हमने तुरंत इस समस्या को सभी को टैग करते हुए ट्वीट किया और उत्तर प्रदेश शासन से सम्पर्क कर फोन से बात की फिर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से फोन पर बात कर इस समस्या से अवगत कराया उसके बाद गुजरात प्रांत के बड़ोदरा जिले के जिला अधिकारी से फोन से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी जानकारी दी इसके बाद उनके कहने पर विस्तृत जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजी उन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि उसकी पूरी मदद की जायेगी ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने