Top News

भूखे ,प्यासे, गरीब, असहाय की मदद को आगे आये हरचंदपुर पत्रकार, खाने के पैकेट किये वितरित

भूखे ,प्यासे, गरीब, असहाय की मदद को आगे आये  हरचंदपुर पत्रकार, खाने के पैकेट किये वितरित

फोटो।खाने की सामग्री वितरित करते पत्रकार 

दिबियापुर। जिस तरह कोरोना नाम बीमारी पूरे विश्व में अपने पैर पसार रही है।और हजारों की संख्या में लोग बाहर से अपने 
घरों की तरफ आ रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन
द्वारा लॉक डाउन के कारण गरीब,मजदूरों  को खाने पीने के लिए किल्लत आ गई।जिसके तहत ग्राम  रामगढ़ व हरचंदपुर में पत्रकारों ने भूख से पीड़ित लोंगोकी मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए।वहीं पत्रकारों के द्वारा लोगों को राहत सामग्री दीगई। जिसमें बाहर से आये लोगों को लंच पैकेट व बच्चों को बिस्कुट और सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले भड़गड़ा, आदि वासियों को आटा दाल चावल सब्जी आदि खाद्य सामग्री वितरित की इस अवसर पर अखिलेश शाक्य पत्रकार , ,नीरज सक्सेना  पत्रकार, अवनीश सक्सेना,अबिषेक  दुबे पत्रकार, शैलेंद्र यादव पत्रकार आदि लोग का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने