फसल नष्ट कर खेत से दवंगों ने उठाई मिट्टी विरोध पर मिली धमकी
न्याय न मिलने पर पीड़ित ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी
बिधूना औरैया। बरुआ बराहार गांव के एक किसान ने अपने ही गांव के ही दलित वर्ग के दबंगों पर जबरन निजी खेत से फसल नष्ट कर मिट्टी उठाने और विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने के साथ फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जल्द न्याय न दिलाए जाने पर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुआ बराहार निवासी राजेश सिंह पुत्र स्वर्गीय ऊदल सिंह ने रविवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके ही गांव के अनुसूचित वर्ग के संतराम पुत्र रामस्वरूप नागर रमेश पुत्र रामस्वरूप व रामराज के परिजन उसके खेत से जबरिया फसल उजाड़कर मिट्टी खोद कर ले जा रहे हैं और विरोध किए जाने पर उपरोक्त लोग गाली गलौज के साथ मारपीट पर आमादा होने के साथ हरिजन एक्ट में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं जिससे वह बेहद भयभीत है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि यदि जल्द उसे न्याय न मिला तो आत्महत्या के सिवा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know