Top News

राशन डीलर झंडे को लेकर बना रहे दबाव

राशन डीलर झंडे को लेकर बना रहे  दबाव


औरैया जिला के दिबियापुर में राशन डीलरों ने राशन लेने वाले सदस्यों के ऊपर तिरंगा झंडे को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है यदि इस महीने आपको राशन लेना है तो राशन डीलर से ₹130 का झंडा खरीदना जरूरी है जबकि राशन डीलर को केवल 20 झंडे पूर्ति अधिकारी से उपलब्ध कराए गए हैं और खाद्य अधिकारी संतोष ने बताया झंडा लेना अनिवार्य नहीं है जिसको आवश्यकता हो वह ले सकता है यदि कोई कोटा डीलर झंडे के लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी लेकिन अन्य झंडे कोटा डीलर कहां से आए इसके लिए उपभोक्ता परेशान है सभी उपभोक्ताओं को झंडा लेना अनिवार्य कर दिया था झंडा न लेने पर उसे राशन नहीं मिलेगा राशन डीलर को आराम है क्योंकि मार्केट में ₹30 का झंडा मिल रहा है और वह 130 में बेच रहा है आरोप लगाता है कि ऊपर से दबा दिया गया है अतः झंडा खरीदना ही पड़ेगा उपभोक्ताओं की मजबूरी है कि इस समय राशन में रिफाइंड चमक गेहूं चावल मिल रहा है सभी के कारण व झंडा लेना उसकी मजबूरी हो गई है काफी जगह तो राशन देने वाले और कोटा डीलर में काफी बहस भी हो रही हैजबकि खाद्य अधिकारी इस बात को नकार रहे हैं यदि डीलर द्वारा दबाव बनाया जाता है इस मामले में लेकर उचित कार्यवाही की जायेगी जिससे गरीब जनता पर अनावश्यक बोझ न पड़े।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم