ससुराल जा रहे स्वास्थकर्मी को नकाब पोश बदमाशो ने तमंचे के बल पर की लूट
बेला,औरैया। जनपद के बेला थाना क्षेत्र के बरकसी मोड के पास की है जहाँ एक स्वास्थ कर्मी के साथ लूट हो गयी। आपको बताते चले कि संदीप पुत्र सियाराम निवासी तिर्वा मेडिकल कालेज का रहने वाला है एवं वही एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। विगत दिनांक 16 जून रात लगभग 9 बजे वह अपनी ससुराल ग्राम बिहारीपुर बाइक से जा रहा था। जैसे ही बेला क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित बरकसी मोड़ के पास मोहित ढाबा के सामने पहुँचा तभी उसकी बाइक के सामने अपाचे बाइक सवार तीन नकाबपोश असलाहधारी बदमाशो ने उसको रोककर तमंचा लगा दिया, और उसकी जेब से 6 हजार 700 रुपये नगद व पर्स जिसमे एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात समेत मोबाइल ले बाइक का स्विच काट चाबी निकालकर पुलिस में शिकायत न करने व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिसके बाद पीड़ित ने रात्रि में थाने पहुँचकर घटना से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया है। घटना के 12 घण्टे बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know