शनिवार की रात्रि को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरकोट में एक व्यक्ति के घर चोरों ने घुसकर आलमारी


शनिवार की रात्रि को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरकोट में एक व्यक्ति के घर चोरों ने घुसकर आलमारी में रखे 35000 रुपये नगदी सहित लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिये। सुबह जब ग्रह स्वामी ने नजारा देखा तो होश उडगये| पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली एवं कुदरकोट चौकी पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुदरकोट चौकी क्षेत्र के ग्राम कुदरकोट निवासी अंजनी दीक्षित पुत्र कृष्ण चंद्र दीक्षित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपने परिवार सहित कमरे में सो रहा था। रात में चोरों ने उसके  घर में घुसकर अलमारी का लॉकर खोल कर उसमें रखें लगभग तीस लाख के सोने-चांदी के जेवरात ₹35000 नगद पार कर दिए। सुबह जब स्वजनों ने उठकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। कहा  जाते समय चोर उसकी कार का शीशा भी तोड़ गए। पीडित ने कहा कि चोरी के दौरान चोर उसकी पुत्री के भी लाखों रुपए के जेवरात ले गये| कुदरकोट चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर स्वजनों से घटना के बाबत जानकारी की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी बढ़ती चोरी लूट आदि की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय तथा असुरक्षा का माहौल है। पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने कोतवाली एवं कुदरकोट चौकी पुलिस से घटना का अनावरण किए जाने की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा घटना की जांच की जा रही है अतिशीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم