मुर्चा के सती शक्ति स्थल पर लगा परंपरागत वार्षिक विशाल मेला

मुर्चा के सती शक्ति स्थल पर लगा परंपरागत वार्षिक विशाल मेला

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ चढ़ाए घंटे जवारे

बिधूना,औरैया। वैशाख अमावस्या पर बिधूना क्षेत्र के मुर्चा बिकूपुर में स्थित सती शक्ति स्थल पर शनिवार को परंपरागत वार्षिक मेला आयोजित हुआ इसमें श्रद्धालुओं ने हवन पूजन के साथ घंटे जवारे चढ़ाकर मनौतियां मानी। तमाम श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए।
       वैशाख अमावस्या को मुर्चा के सती शक्ति स्थल पर आयोजित मेले में आसपास गांवों के महिला पुरुषों बच्चों वृद्ध जबानों ने खेल तमाशे का लुत्फ उठाने के साथ जमकर खरीदारी की। यही नहीं इस सती शक्ति स्थल के संबंध में किंवदंती है, कि यहां पर लगभग 500 वर्ष पूर्व मेव व सेंगर व  वंशजों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए जंग भीषण युद्ध में शहीद हुए सेंगर वंशजों की धर्मपत्नियां अपने पतियों के शवों के साथ चिता में बैठकर सती हो गई थी और तभी से इस शक्ति स्थल पर सेंगर वंशजों द्वारा वैशाख अमावस्या को यहां पर हवन पूजन के साथ घंटे जवारे चढ़ाने व अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराने का सिलसिला अनवरत जारी है। इस पारंपरिक मेले में आसपास इलाके के भजन कीर्तन गायकों द्वारा यहां हर वर्ष जवाबी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यही नहीं इस मेले के मिट्टी के बर्तन भी समूचे क्षेत्र में बहुचर्चित हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم