प्रधान की लापरवाही से महीनों से खराब पड़ा इंडिया मार्का हैंडपंप
सहार, औरैया। सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत तैयापुर के मजरा ललऊ के पुरवा में महीनों से खराब पड़े इंडिया मार्का हैंड पंप के कारण पूरे मजरे में पेयजल संकट गहरा गया है। तेज पड़ती धूप और भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण और पालतू जानवर एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान है। घरों की महिलाओं और बेटियों को पानी के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। पानी के गंभीर संकट को देखते हुए मजरे के लोगो ने शीघ्र ही शासन प्रशासन से हैंडपंप की मरम्मत की मांग की है, ताकि लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके। ग्रामीणों ने बताया प्रत्येक वर्ष हैंडपंपों के मेंटीनेंस के लिए शासन स्तर पर बजट आता है, लेकिन खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों को ठीक नहीं करवाया जाता है। ग्राम प्रधान को इस गंभीर पेयजल की समस्या को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इस संबध में जब ग्राम प्रधान सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंडिया मार्का हैंडपंप की मशीन उनके पास है। जब बजट होगा तभी सही करवा दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know