पुर्वा भीखा के प्राचीन शिव मंदिर पर हुआ चौबीस घंटे का अखंड जाप

*पुर्वा भीखा के प्राचीन शिव मंदिर पर हुआ चौबीस घंटे का अखंड  जाप*

*सहार,औरैया।* महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पुर्वा भीखा के प्राचीन शिव मंदिर पर ॐ नमः शिवाय मंत्र का चौबीस घंटे का अखंड जाप आज सम्पन्न हो गया।सभी ग्रामवासियों ने मिलकर मंदिर पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जाप के बाद हवन पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम आयोजक अखिलेश चंद्र सेंगर,सतेंद्र सेंगर, रामविलास शर्मा,सच्चू चौहान,सुजीत सेंगर,अशोक सिंह,देवेन्द्र शर्मा,अरुण कुमार, प्रभाकर चौहान, प्रशान्त सिंह,शिवभान सिंह,संतोष शर्मा,कुलदीप,गोलू,गौरव,शेरबहादुर आदि ने बताया कि इस मंदिर पर सबकी मनोकामना पूर्ण होती है पहले हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता था लेकिन तीन चार वर्ष से आयोजन बन्द था लेकिन इस बार से आयोजन फिर शुरू हो गया है जो हर वर्ष होगा।आचार्य जगदीश शास्त्री ने पूजन सम्पन्न कराया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم