जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा नगदी बरामद

*जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा नगदी बरामद*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक देशराज सिंह उप निरीक्षक तन्मय चौधरी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान आदि पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों अराजक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रुरुकला में एक जुएं के अड्डे पर आकस्मिक छापा डालकर जयसीराम पुत्र सीताराम, रामजीवन पुत्र राम लखन, पंकज पुत्र लालमन, अमित कुमार पुत्र छेदा लाल, शिव कुमार पुत्र सीताराम व उमेश पुत्र छेदा लाल निवासीगण रुरुकला थाना बिधूना को जुआं खेलते गिरफ्तार करने के साथ ही जुऐं के फड से 1440 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने