शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

*शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप ढिकियापुर गांव के पास बुधवार की शाम शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है।रेलवे स्टेशन से लगभग एक किमी दूर पश्चिमी की ओर अप लाइन पर एक 65  वर्षीय महिला की लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस  से कटकर मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक ने मेमो भेजकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि स्टेशन के पास एक महिला की शताब्दी ट्रेन  से कटकर मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने