बिधूना । युवक ने गांव के ही लोगों पर कुल्हाडी से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुये
बेला थाना पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया और पीडित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
थाना बेला क्षेत्र के ग्राम उसराह निवासी अवनीश कुमार पुत्र उदयपाल ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि अपने मुर्गी फार्म पर लेटा था तभी 22 मार्च को रात्रि 8ः30 बजे विकास सिंह उर्फ कन्हैया, अनुज प्रजापति व दो अन्य साथियों के साथ आये और उसे बुलाया। पीडित ने आरोप लगाया कि जैसे ही आया वैसे ही उन लोगों ने कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार कर दिये। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीखपुकार सुनकर मौके पर लोगों को आता देखकर उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know