Top News

चंबल वैली में प्रकृति के खिलाफ अद्भुत नजारा, मच्छरों का जबरदस्त अटैक, आम जनजीवन प्रभावित, मार्गों पर

*चंबल वैली में प्रकृति के खिलाफ अद्भुत नजारा, मच्छरों का जबरदस्त अटैक, आम जनजीवन प्रभावित, मार्गों पर चलने वालों को हुई जबरदस्त परेशान* 

 पांच नदियों के संगम के पंचनद धाम क्षेत्र के चंबल वैली में आज प्रकृति के खिलाफ एक आश्चर्यजनक मंजर देखने को मिला जब हमारे संवाददाता ने स्वयं भीखेपुर - जुहीखा मार्ग पर चलते हुए चारों ओर धुंए की जैसे ग्वार उठते देखे तो रुक कर गहनता से देखा तो पाया कि यह यह तो मच्छरों के बड़े-बड़े झुंडों का अटैक था जो चारों ओर देखा गया, 
बताते चलें कि मच्छरों का यह जबरदस्त और खतरनाक अटैक प्रकृति के विरुद्ध मानव जाति के लिए खतरनाक संदेश भी साबित हो सकता है जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया है मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि जीवन में यह नजारा पहली बार देखने को मिला है हम लोगों को मार्ग पर चलना लगभग असम्भव है क्योंकि मार्ग लगभग अवरुद्ध हो गया चलने वाले दोपहिया साइकिल पैदल यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी हुई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने