औरैया तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
संवाददाता बल्लू शर्मा औरैया
औरैया- जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के अछल्दा चौराहा के पास ट्रेक्टर से कुचल कर एक चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।परिजन फफूंद थाना क्षेत्र के मिरगावां गाँव मे रहते है,जो अछल्दा चौराहा के पास अपना ब्यूटी पार्लर चलाते है,आपको बतादें कि फफूंद थाना क्षेत्र के मिरगावां निवासी किशन मुरारी की पत्नी खुशबू फफूंद चौराहे के अछल्दा रोड पर किराये पर एक दूकान लेकर अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है पति पत्नी अपने चार वर्षीय पुत्र लक्ष्य को लेकर रोज गाँव से फफूंद आकर काम करते हैं तथा शाम को गाँव वापस चले जाते हैं।आज शाम लक्ष्य की माँ अपने ब्यूटी पार्लर में दुल्हन का श्रंगार कर रही थी तथा पिता किशन मुरारी बच्चे के लिए जूस लेने गया था,इस दौरान चार वर्षीय लक्ष्य खेलते हुए ब्यूटी पार्लर से बाहर रोडपर आ गया।और उसी समय अछल्दा की ओर से फफूंद की तरफ भूसा लादकर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने ला परवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए लक्ष्य को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई।मृतक लक्ष्य अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,माँता पिता बदहवास से हो गए है।घटना के बाद चालक तथा ट्रेक्टर पर भूसा लादने वाली लेबर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गई,एक श्रमिक जो कि नशे की हालत में लग रहा था भाग नहीं सका पुलिस ट्रैक्टर व श्रमिक को थाने ले गई और बच्चे के शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं लोगों का कहना है कि दिन भर इस रोडपर तेज रफ्तार वाहनों का गुजरना होता है जिससे लोगों में हादसे का भय बना रहता है लोगों ने जिलाधिकारी से रोड पर ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know