डॉ लोहिया जयंती पर सपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

*डॉ लोहिया जयंती पर सपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि*

*बिधूना,औरैया।* समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर बुधवार को कस्बे के बेला बाईपास पर डॉ लोहिया पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर सपाइयों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके समाजवादी विचारधारा के मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया देश में समाजवाद की स्थापना के जिस सपने को लेकर प्रयासरत थे उस मिशन को समाजवादी पार्टी पूरा करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया की जयंती पर आज सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की जरूरत है। इस मौके पर नवनिर्वाचित सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि डॉ लोहिया गरीबों शोषितों  किसानों मजदूरों के सच्चे हितैषी थे और उन्होंने जीवन पर्यंत असमानता के खिलाफ संघर्ष किया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आज पूंजीवाद को बढ़ावा दिए जाने से देश में तेजी से असमानता बढ़ रही है गरीब गरीब और अमीर अमीर होते जा रहे हैं ऐसे में डॉ लोहिया के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एकमात्र समाजवादी पार्टी ही असमानता के खिलाफ संघर्ष कर समाजवाद की स्थापना के लिए प्रयासरत है। इसके बाद सपाइयों द्वारा कस्बे के बड़े चौराहे पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ध्यान सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन दिवाकर रामसनेही पाल सीताराम शाक्य नितिन वर्मा अनवर कुरैशी सिद्ध गोपाल यादव शिव नारायण यादव बबलू धनदेवी यादव प्रकाश सिंह यादव राजेश यादव निशा यादव राम नरेश यादव रामपाल यादव नेम सिंह शिव सिंह राजेश कठेरिया अरविंद यादव लाल सिंह शाक्य शिवम यादव आदि सपा नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने