Top News

खाते में आधार लिंक कराए, प्रोबेशन अधिकारी

*खाते में आधार लिंक कराए, प्रोबेशन अधिकारी*

*औरैया।* पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ऑनलाइन आवेदन पत्र से पूर्व पुराने लाभार्थी प्राप्त कर रही लाभार्थियों को  जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सूचित किया  कि लाभार्थी द्वारा स्वयं किसी भी लोकवाणी केन्द्र, साइवर कैफे, जनसेवा केन्द्र के माध्यम से http://sspy-up.gov.in पोर्टल पर जाकर बेवसाइट पर उपलब्ध विकल्प पर अपना ऑनलाइन सत्यापित विकल्प के द्वारा अपना आधार व मोबाइल नम्बर लिंक कराये इसके लिए बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि  निदेशालय स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पेंशन का भुगतान आधार बेरंड पेमेण्ट के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। वहीं उक्त कार्य जिला प्रोबेशन कार्यालय कमरा नम्बर-21 विकास भवन ककोर में समस्त  अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर भी कराया जा सकता है। विवरण में आधार कार्ड मोबाइल नम्बर लिंक न होने पर पेंशन को भुगतान किए जाने में कठिनाई सम्भावित है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم