*तिलक महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्व क्षय दिवस मनाया गया*
*औरैया।* तिलक महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर ग्राम जैतापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व क्षय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिलक महाविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह शामिल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि दुनिया में इस संक्रामक बीमारी से हर दिन करीब 4100 से अधिक लोग अपनी जान गंवाते हैं। महाविद्यालय की एनएसएस कैडेट द्वारा विद्यालय के बच्चों को कक्षाओं में जाकर क्षय रोग के लक्षणों एवं उपचार के बारे में बताया गया। माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका उषा पांडेय जी द्वारा विद्यालय परिसर में कदम्ब का पौधा रोपित कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका रजना सिंह, उपासना गुप्ता ,पुष्पक शुक्ला, अभिषेक कुमार एवं सभी एनएसएस कैडेट की सक्रिय भागीदारी रही।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know