*प्रदर्शन करने वाला वृद्ध कोतवाल की कार्रवाई से संतुष्ट*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वामके गांव के वृद्ध द्वारा अपनी समस्या के निराकरण को लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय परिसर में डुगडुगी पीटकर अनोखे ढंग से पुलिस चौकी रुरुगंज के पुलिसकर्मियों के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन पर कोतवाल बिधूना शशि भूषण मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं रात में ही उक्त पीड़ित वृद्ध के घर जाकर उसकी समस्या की गहनता से जांच पड़ताल कर वृद्ध को परेशान करने वालों को कड़ी कार्रवाई की। चेतावनी देते हुए भविष्य में किसी भी अभद्रता की पुनरावृत्ति किए जाने पर जेल भेजने की सख्त हिदायत दी। कोतवाल द्वारा स्वयं दिलचस्पी लेकर दोषियों के विरुद्ध अपनाए गए सख्त रवैये से प्रभावित हुए पीड़ित वृद्ध ने कोतवाल के प्रयास की सराहना करते हुए पुलिस कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know