*पहले ही दिन करीब 4 हजार छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरूवार से शुरु हुई। पहले दिन ही सख्ती के चलते हाईस्कूल में २५०३ व इंटर में १४४६ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल के बाद ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया।
सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत २१७८९ में १९२८७ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि २५०२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रारंभिक हिंदी हाईस्कूल विषय की परीक्षा में पंजीकृत दो परीक्षार्थी में दोनों उपस्थित रहे। सुबह की पाली में सैन्य विज्ञान इंटर की परीक्षा में पंजीकृत १२ परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रहा। शाम की पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत ८०१८ परीक्षार्थियों में ६५७५ ने परीक्षा दी। जबकि १४४३ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के सभी ७० परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम की पाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं संपन्न हुई। हालांकि पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा जा सका। परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि चार जोनल व 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक केंद्र एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पहले दिन परीक्षाएं शांतिपूवर्क संपन्न हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know