*पेट्रोल पंप मालिक 100 रुपए से ज्यादा नहीं दे रहे पेट्रोल*
*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल नेशनल हाईवे 19 पर मधुबन होटल के पास बने ईसार पेट्रोल पंप मालिक राम तिवारी से बात की तो बताया कि ऊपर डिपो से स्टॉक नहीं मिल रहा इस लिए प्रति वाहन 100 रुपये से ज्यादा का पेट्रोल नहीं दे पा रहे, राहगीर हो रहे हैं परेशान। मीडिया ने पेट्रोल पंप मालिक राम तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ऊपर से स्टाक ना होने की वजह से समस्या आ रही है, और अभी मेरे पंप पर स्टॉक कम है। और यही समस्या डीजल के साथ भी हो रही है। डीजल प्रति व्यक्ति 500 रुपये से ज्यादा नहीं दे रहे हैं। किसान और मोटर मालिक हो रहे हैं परेशान किसानों की कटाई और बुवाई में समस्या आ रही है, और मोटर मालिक व ट्रांसपोर्ट में समस्या आ रही है गाड़ी भाड़े पर नहीं चला पा रहे हैं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know