*अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक*
*पचास हजार रुपए से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट*
*बिधूना,औरैया।* गुरुवार की रात्रि बेला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथावा में एक व्यक्ति के घर अज्ञात कारणों से लगी आग से घर में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर क्षति का आकलन तैयार किया। उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथावा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र रामदेव के घर गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गई| इसी दौरान आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक पीड़ित का घर गृहस्थी अनाज कपड़े बर्तन चारपाई आदि लगभग 50 हजार रुपए से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन एवं बेला थाना पुलिस को दी।क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर आग से हुई क्षति का आकलन तैयार कर पीड़ित परिवार को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उपजिलाधिकारी ने कहा क्षेत्रीय लेखपाल की आख्या रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। भाजपा नेत्री मंजू सिंह , प्रधान अरविंद कुमार , समाजसेवी अरविंद प्रताप देव , गोविंद प्रताप देव , मन्ना सेंगर, पूर्व प्रधान जितेन्द्र सिंह सेंगर , सोनू सिंह, हरिश्चंन्द्र चौहान , भोले त्रिपाठी कश्मीर सिंह , भोले सेंगर शिवम आदि ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की माँग की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know