*बिधूना में बुलावा टोली का मतदाता जागरूकता अभियान*
*एरवाकटरा ब्लाक में महिला समूहों की सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान हेतु किया प्रेरित*
*बिधूना,औरैया।*
विधानसभा चुनाव में आगामी 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दिन महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए गांवों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की "बुलावा टोलियों" द्वारा अभियान चलाकर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। महिलाओं की ये टोलियां बाहर की ओर पलायन करने वाली आबादी की भी गणना करेंगी और शत-प्रतिशत मतदान हेतु "मतदाता पर्ची" वितरण भी सुनिश्चित करेंगी।
ब्लाक एरवाकटरा की ग्राम पंचायत सुरेंधा के महिला समूह राधा स्वामी समूह, दाऊ जी महाराज समूह, भोले बाबा स्वयं सहायता समूह, जाहरवीर बाबा समूह, मातारानी समूह, कृष्णा समूह व काली माता समूह की सदस्यों पुष्पा देवी, जय देवी, विमलेश कुमारी, पुष्पा सिंह, रूमा देवी, मीरा देवी, प्रेमबेटी, प्रिया कुमारी, मनोरमा व सुनीता देवी आदि ने शनिवार को हाथों में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लेकर गांवों की गलियों में घूम घूमकर महिला व पुरुष मतदाताओं से आगामी 20 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान महिला समूह की सदस्यों ने हांथ में पोस्टर लेकर "वोट डालने जायेंगे, अपना फर्ज निभायेंगे" "बड़े बूढ़े हों या जवान, सब मिलकर करो मतदान" "एक भी वोट हो न खराब, 20 फरवरी को रक्खो याद" के नारे भी लगाये। इस दौरान उन्होंने घर-घर सम्पर्क कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु "मतदाता पर्ची" भी पहुंचाने की बात कही। महिला टोलियों के मतदाता जागरुकता के लिये किऐ गये प्रयासों को जमकर सराहा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know