*जिले में हवन पूजन के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व*
*गायत्री शक्तिपीठ व संस्कृत महाविद्यालय औरैया में हर्षोल्लास से मनी बसन्त पंचमी*
*औरैया।* जिले में बसंत पंचमी का पर्व हवन पूजन एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर शहर के गायत्री शक्तिपीठ एवं संस्कृत महाविद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में भी बसंत पंचमी का पर्व मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
बसंत पंचमी का पर्व शनिवार को शहर के गायत्री शक्तिपीठ आर्य नगर औरैया में संपन्न हुआ। जिसमें बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। नवसृजन आत्म निर्माण, परिवार निर्माण व समाज निर्माण के लिए निष्ठा पूर्वक साधना व सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। गायत्री परिजनों ने शक्तिपीठ पर उपस्थित होकर कम से कम तीन माला प्रतिदिन गायत्री महायज्ञ जप अनुष्ठान का संकल्प लिया। हवन यज्ञ कराने वालों में आचार्य प्रदीप अवस्थी, शिव नाथ मिश्रा व धर्मेंद्र दुबे के द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में ओम प्रकाश गुप्ता , सुरेश मिश्रा , परमात्मा शरण पुरवार , प्रदीप कुमार गुप्ता , रामचंद्र पोरवाल , सुशीला गुप्ता , कुसुम मिश्रा , उमा पुरवार , सीता , बेबी , गुंजन , राखी शुक्ला , सत्य प्रकाश , राम लखन शुक्ला व प्रताप नारायण मिश्रा आदि गायत्री परिजनों ने गायत्री महायज्ञ में प्रतिभाग किया। जबकि शहर की सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था श्रीसंस्कृत कालेज औरैया में बसंत पंचमी के सुअवसर पर शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने ज्ञान की अधिष्ठात्री माता सरस्वती का पूजन एवं हवन किया। आयोजन में मुख्य यजमान की भूमिका महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ गोविन्द ने निर्वाह की। विद्यार्थियों के कल्याण , कालेज़ के उत्थान ,और सर्वत्र शांति सम्रद्धि, समरसता के लिए मां सरस्वती से कामना की गयी। यज्ञ में संस्कृत कालेज की प्राचार्या संध्या शुक्ला , कृष्णचन्द्र सावरन, आचार्य मनीष मिश्र , आचार्य विपुल दुबे , सुकवि गोपाल पांडेय, शिवहरे , हरिओम अवस्थी , प्रांजल्ल शुक्ला , हर्ष दुबे के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह से ही जनपद के कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल , सहार , बेला, बिधूना , एरवाकटरा, अछल्दा, फफूंद , अजीतमल, बाबरपुर , मुरादगंज ,अयाना के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में अनुष्ठान पूर्वक मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know