गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपी के बाइक की कुर्की हुई

*गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपी के बाइक की कुर्की हुई*

*औरैया*। पुलिस अधीक्षक औरैया  अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा क्षेत्राधिकारी सदर  सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल  राजकुमार सिंह के नेतृत्व में  धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया से सम्बन्धित अभियुक्त बाबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा पुत्र अशोक चौधरी निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया की बजाज पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 79 यू 4358 (कुल कीमत (करीब 50000 रु0) को अन्तर्गत धारा 14 (1) गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत  जिला मजिस्ट्रेट औरैया के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या डी 2022 0305 0000005 बनाम बॉबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा में पारित आदेश के अनुपालन में  शुक्रवार को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर कुर्क कर थाना कोतवाली औरैया में दाखिल किया गया। कुर्क करने वाली टीम थाना सहायल राज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल जनपद औरैया, हे0का0 मुकेश साहू थाना सहायल जनपद औरैया शामिल रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم