औरैया खेत में मिला युवक का गोली लगा शव

औरैया खेत में मिला युवक का गोली लगा शव

स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 25-02-2022

यूपी के औरैया जिले में क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है ,पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है , कल देर रात 9 बजे घर से निकले युवक का शव आज शाम को खेतों में मिला , मृतक युवक को गोली मारकर कर दी गई हत्या  , परिजनों ने रात भर ढूढने का प्रयास किया दिन में भी ढूढ रहे थे तभी खेतों में मिला युवक का शव , पास में गोली के खोखे हुए बरामद , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आहे की जांच कार्यवाही में जुटी ।

जनपद औरेया के दिवियापुर थाना क्षेत्र के गहेसर ग्राम का जहाँ विनय दीक्षित अपने घर से रात 9 बजे निकला हुआ था ,देर रात्रि जब घर वापस नही पहुंचा तो घर बालों ने काफी खोजा लेकिन नही मिला इस सम्बंध में भाई अबनिश कुमार पुलिस के पास गया लेकिन अवनीश का कहना कि पुलिस ने भगा दिया उसके बाद परिजन एवं गांव बाले खोज बीन कर रहे , आज शाम को एक खेत मे विनय उम्र 25 साल का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया , मृतक विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई ।वही मृतक की मां ने कुछ लोगो  पर ह्त्या को लेकर शक जाहिर किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही मृतक की मां एवं भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर मेरी सुन ली जाती तो शायद आज मेरा भाई जिंदा होता हमें आरोपियों को सजा मिले।
 वही पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तहरीर के आधार पर जांच कार्यवाही के उपरन्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही गई ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने