*पूरी निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराएं - प्रेक्षक*
*औरैया।* सभी टीमें पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष एवं विपक्ष में नहीं रहना है। सभी को बिल्कुल निष्पक्ष होकर काम करना है। यदि टीम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्वाचन आयोग को बताया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौर में विकास भवन सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में लगी सभी टीमों के प्रभारियों के साथ आहूत बैठक में दिए। वे प्रेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी टीम के साथ बैठक की।100 व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे। वही कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know