Top News

नामांकन प्रक्रिया करने के बाद बोले बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी,

नामांकन प्रक्रिया करने के बाद बोले बसपा प्रत्याशी गौरव  रघुवंशी,

शिक्षा और भ्र्ष्टाचार को बनायेगे मुद्दा

बिधूना विधानसभा बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी ने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया करने के बाद अपने कार्यालय बिधूना में कहा कि वो बिधूना की जो शिक्षा का स्तर गिर चुका है, एक दो स्कूलों को छोड़कर यहां पर स्कूलों की स्तिथी बहुत ही नाजुक है,  उंसको पूरी तरह से सुधारने का कार्य करेंगे,वही सरकारी स्कूलों की शिक्षा को लेकर भी कहा,की सरकारी स्कूलों की शिक्षा को  सुधारने का मुदद्दा है उनके लिए,और सरकारी कार्यलयों मैं जो कि भ्र्ष्टाचार हो रहा है  उंसको सबसे पहले खत्म करेंगे,आज जब गरीब लोग सरकारी दफ्तरों मैं जाते है तो उनकी बातों को नही सुना जाता है,सरकारी कार्यलयों के भृष्टाचार को खत्म करने का उनकी सबसे बड़ी पहल और मुद्दा रहेगा, लोग जब वही बेजीझक सरकारी कार्यालय जाकर अपने कामो की बात कह सके,। उन्होंने कहा कि जब वो वो बिधूना से जीत हासिल करके आएंगे।जनता ने  जो  बिस्वास  उनपर जाहिर बनाया है,उसे वो सदैव से जनता के लिए बनाए रखेंगे। 
रिपोर्ट बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم