*कम्बल बांटने पर 5 नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज*
*स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कराया मामला दर्ज,सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो पर हुई कार्यवाही*
*अजीतमल,औरैया।* सोशल मीडिया पर वायरल हुए कम्बल वितरण का संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कोतवाली अजीतमल में दर्ज कराया गया है।
बीते दिवस सोशल मीडिया पर क्षेत्र के चांदूपुर गांव में कम्बल वितरण करने का वीडियो वायरल किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट/ एफएसटी टीम प्रभारी 204 विधान सभा क्षेत्र अवधेश कुमार की ओर से चांदूपुर गांव निवासीगण ग्राम प्रधान विश्वजीत पुत्र छेदालाल, नरेंद्र पुत्र सोनेलाल, मुखिया पुत्र लखवीर, अरविंद पुत्र अगनू, निखिल उर्फ मोंटू पुत्र विजय सिंह, सहित 20 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन आदि में कोतवाली अजीतमल में तहरीर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know