सड़क के किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

*सड़क के किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव*

*औरैया।* बुधवार को लोगों ने जालौर रोड कस्बा खानपुर के सामने स्थित मजार के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम  दृष्टया युवक की मौत दुर्घटना के कारण होने की संभावना व्यक्त कर रही है।
     बुधवार 26 जनवरी की सुबह लगभग आठ बजे सदर कोतवाली पुलिस ने जालौन रोड पर सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर से एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। कचरे के ढेर पर शव पड़े होने की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, देवकली चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न हो पाने के चलते कब्जे में लेकर शव को मोरचरी में रखवा दिया गया है। शव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि युवक के शव को देखने से दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मार्ग दुर्घटना में घायल होने की संभावना लग रही है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم