*जो होगा नशे का आदि , उसकी होगी बर्बादी*
*औरैया 03 जनवरी , 2022* अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को एरवाकटरा में 15 गांवों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सचिव, तकनीकी सहायक, मनरेगा स्टाफ , रोजगार सेवक ,ग्राम प्रधान, सहायक पंचायत अधिकारी आदि की उपस्थिति में विभिन्न स्टेक होल्डर्स के सदस्यों ने एक साथ शपथ ली। नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें युवा प्रौढ़ और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ शामिल रहीं। रैली के दौरान सभी ने हर दिल की ये चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत, नशे मे रहेंगे चूर तो परिवार से हो जायेगे दूर, भटक गया वह हर इंसान जो करता इसका रसपान, यही संदेश सुबह और शाम, नशा मुक्त हो अब आवाम। जो होगा नशे का आदि , होगी उसके जीवन की बर्बादी आदि नारे लगाये। सहायक विकास अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि नशा एक भयंकर बीमारी है । इससे छुटकारा पाना छोटी प्रक्रिया नही है मतलब एक माह, छ माह एवं एक वर्ष यह एक लंबी प्रक्रिया है। जिसे धीरे धीरे ही व्यक्ति के मन से अवमुक्त कर इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन विद्या सिंह सेंगर ने किया। कार्यक्रम में समिति सचिव रीना पाण्डेय, राधा , सपना , सुमन देवी पवन गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या यादव आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know