*आज्ञात चोरो ने घर से नगदी सहित हजारो का माल किया पार*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे आज्ञात चोरो ने बीती रात्रि घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से सोने व चाँदी के जेबर सहित पांच हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली सुबह परिवार के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी निवासी अनुरुद पुत्र छोटेलाल ने बताया कि रविवार की रात्रि में खाना खा करके घर के सभी लोग बहार बने कमरे में सो गये थे। तभी रात्रि में आज्ञात चोरो ने जीने के रास्ते से घर मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे दो जोड़ी पैरो की पायल, सोने के टॉप्स, बाले, जंजीर व अंगूठी सहित पांच हजार रुपये नगदी चोरी करके भाग गये। सुबह शौच क्रिया के लिए जागे परिवार के लोगो ने जब कमरे का ताला टूटा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की।वही सूत्रों के मुताबिक एक महा पूर्व इसी गाँव मे अज्ञात चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर हजारो रुपये का माल पार कर दिया था।उसी रात को अज्ञात चोरों ने पास के गाँव से भी एक घर पर धावा बोलकर हजारो रुपये का माल पर कर दिया था। अभी तक इन घटनाओं का खुलासा हुआ नही था, कि अज्ञात चोरो ने एक बार फिर मुढी गाँव में रविवार की रात्रि को एक घर मे धावा बोलकर हजारो रुपये का माल पार कर दिया। चोरी की घटनाओ से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है। *क्या बोले जिम्मेदार*
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know