*निष्पक्ष जांच और गिरफ्तार न करने को लेकर दिया ज्ञापन*
*अछल्दा,औरैया।* जिलाधिकारी के नाम बीडीओ के माध्यम से शासन/ प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। निष्पक्ष जांच न होने को लेकर ग्राम प्रधान, बीडीसी व क्ष्रेत्र पंचायत सदस्यों ने कार्य बहिष्कार करने को दी चेतावनी ब्लॉक प्रमुख समेत 19 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विकास खण्ड के ग्राम रजुआमऊ में 1 जनवरी को पानी की टंकी बनाने के लिये राजस्व विभाग की टीम गांव में जमीन की पैमाइश करने के लिये गयी थी। जमीन की सही नापजोख करवाने को लेकर ब्लॉक प्रमुख शरद सिंह राना की राजस्व टीम के साथ कहासुनी हो गयी थी जिसमें कानून गो केके तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख सहित 19 लोगों के खिलाफ मारपीट व अभिलेख फाड़ने की थाना में शिकायत दर्ज करवाई गयी थी। उसी के विरोध में सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को ज्ञापन देते हुये कहा है, कि ग्राम रजुआमऊ में पानी की टंकी बनाने लिये ग्राम पंचायत की जमीन के लिये नापजोख होनी थी। उस जमीन पर गांव के उदय प्रताप सिंह अवैध कब्जा किये हुये हैं। इसका ब्लॉक प्रमुख व अन्य लोगों ने विरोध करते हुये कहा था कि अवैध कब्जे को हटाकर टंकी बनाने के लिये जगह ले ली जाये, लेकिन राजस्व टीम की मिली भगत से सही नापजोख नहीं कि गयी थी। जिसका विरोध किया गया था। जिसको लेकर कानून गो एवं लेखपाल से कहा कहासुनी हो गयी थी मारपीट एवं अभिलेख फाड़ने के आरोप निराधार हैं। जन प्रतिनिधियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध कब्जा हटवाने एवं कानून गो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन दिया। अगर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गयी तो जिले के सभी विकासखण्डों में जन प्रतिनिधियों ने कार्यबहिष्कार कर आमरण-अनशन करने की दी चेतावनी दी है। ज्ञापन में प्रधान विमला देवी, वीरेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, लालमन, वीरवती, कौशल किशोर, राजीव आर्य, सुरेश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह,माया देवी, गौरव यादव, रेखा देवी, रनवीर सिंह सहित ग्राम प्रधान एवं दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य लोगों पर फर्जी मुकदमा वापिस लेने की मांग की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know