*बारिश में ठिठुरकर एक गोवंश की मौत, सात बीमार।*
*अयाना,औरैया।* विकासखंड औरैया की शिखरना ग्राम पंचायत स्थित गोशाला में बारिश और ठंड से ठिठुरकर एक गोवंश की मौत हो गई, और सात गोवंश बीमार पड़ गये।दूसरी तरफ सेवादारों और ग्रामप्रधान में तनख्वाह को लेकर तनातनी मची हुई है।
गोशाला में करीब 400 से अधिक गोवंश है। रात्रि में हुई बारिश में भीगने और ठंड लगने से एक गोवंश की मौत हो गयी और सात गोवंश बीमार पड़ गए। सेवादारों ने बीमार गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए सेवादारों ने उन्हें तिरपाल से ढक दिया।
वहीं दूसरी तरफ सेवादार कमला देवी, रामराज, अतेंद्र, मोहित, सतीश, उदय, गोविंद, राकेश, सतीश कुमार ने आरोप लगाया कि पांच माह से ग्राम प्रधान ने उनका वेतन नहीं दिया है जिससे उन्हें अपनी जीविका चलाने में परेशानी हो रही है। यदि 01 तारीख तक उनका वेतन नहीं मिलेगा तो वह कार्यबहिष्कार कर देंगे।ग्राम प्रधान संतराम का कहना कि ग्राम पंचायत के खाते में पैसे नहीं आए है पैसे आने पर वेतन दिया जाएगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know