चोरी में असफल होने पर मौत की तारीख गेट पर लिख चलते बने चोर, मोहल्ले वासी दहशत में
बिधूना औरैया- आज की बड़ी खबर औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली से है जहां आज रात कुछ चोरों के द्वारा एक कॉस्मेटिक व्यापारी व स्वीट हाउस के मालिक के घर देर रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की फिराक में थे जिसकी जानकारी मकान मालिक को हो चुकी थी जिसके द्वारा रात्रि में ही 112 नंबर डायल किया गया पर नंबर नहीं लग सका जिससे व्यापारी बहुत ही भयभीत हो गया! दरवाजा मजबूत होने के कारण चोर दरवाजा तोड़ने में असफल रहे और वहां से भाग निकले!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें की बिधूना कस्बा मे मोहल्ला जवाहर नगर निवासी रमाकांत पोरवाल पुत्र स्वर्गीय श्री सुभाष चंद्र पोरवाल के घर आज रात्रि करीब 2:30 बजे उसकी छत पर कुछ अज्ञात चोर चोरी करने के मकसद से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे दरवाजा तोड़ने की आवाज ग्रह स्वामी रमाकांत पोरवाल ने सुन ली और उन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर देनी चाही लेकिन नंबर ना लगने के कारण उन्होंने अपने पड़ोसियों को भी फोन किया लेकिन रात्रि 2:30 बजे होने के कारण किसी का फोन नहीं उठ सका जिससे वह बहुत ही भयभीत हो गया लेकिन चोरों के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी गेट नहीं टूटा जिससे अज्ञात चोर वहां से भागने में सफल रहे सुबह होते ही पूरे घटना की जानकारी उसने अपने पास पड़ोस व कोतवाली में दी! जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए! लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है की उसके गेट पर ही चोरों द्वारा मौत की तारीख यानी 26.1.2022 क्यु लिखी! क्या यह अज्ञात चोर घर में लूटपाट करने के इरादे से घुस रहे थे या व्यापारी को जान से मारने की फिराक में थे लेकिन अभी तक इसका मकसद साफ नहीं हो सका!
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know