एक मुश्त योजना में कैम्प लगाकर बसूली ढाई लाख रुपए

*एक मुश्त योजना में कैम्प लगाकर बसूली ढाई लाख रुपए*

*अजीतमल,औरैया।* सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विधुत उपखंड अजीतमल के उपखंड अधिकारी विनोद शुक्ला एव जे ई राजवीर द्वारा तहसील क्षेत्र के कस्बा अटसू में कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग आधा सैंकड़ा विद्युत उपभोक्ताओं ने केम्प में पहुंच कर योजना का लाभ लिया तथा कैम्प में उपस्थिति अधिकारियो द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की जमा बसूली की गई , तथा उपभोक्ताओ को अधिभार में छूट प्रदान की गयी। इस अवसर पर एसडीओ विनोद शुक्ला ने बताया कि इस योजना को सरकार ने 15 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है उपभोक्ता इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर के अधिभार में छूट लेकर अपना अपना बकाया बिल जमा कर सकते है। अन्यथा की स्थिति में विद्युत विभाग बकाया बिल के चलते कनेक्शन काटने को मजबूर होगा। वही जेई राजवीर ने बताया कि गॉव गॉव में कैम्प लगाकर योजनाओ के बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है तथा उपभोक्ताअेा के बकाया बिल जमा कराये जा रहे है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने