पिकप पर बैठे किसान की मकान के छज्जे से टकराकर हुई मौत

*पिकप पर बैठे किसान की मकान के छज्जे से टकराकर हुई मौत*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में पिकअप गाड़ी पर धान लादकर बेचने जा रहा एक किसान एक मकान के छज्जे से टकराकर गाड़ी से नीचे गिर गया,और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। किसान की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर निवासी 45 वर्षीय किसान भारत सिंह मंगलवार की रात एक पिकअप पर धान लादकर भरथना बेचने ले जा रहा था। पिकअप में पीछे लदे धान के बोरों पर वह बैठा हुआ था गांव में ही एक मकान के नीचे से गाड़ी गुजरते वक्त उसके छज्जे में निकले सरिए में उसकी जैकेट फंस गयी, और वह झटका लगने से नीचे सड़क पर जा गिरा।गाड़ी से गिरता देख वहां दौड़कर आये ग्रामीणों ने उसे उठाया लेकिन उसके काफी चोटें आई थीं परिजन उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो पुत्रियां है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने