Top News

एसोसिएशन अधिवक्ताओं का पांचवे दिन भी धरना जारी

*एसोसिएशन अधिवक्ताओं का पांचवे दिन भी धरना जारी*

*बिधूना,औरैया।* क्षेत्राधिकार की माँग को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पाँचवें  दिन भी न्यायालय परिसर में अनशन धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर  सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्राधिकार को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के  अधिवक्ता 11 नवंबर से लगातार न्यायिक कार्य से विरत रह रहे हैं। कहा इस बीच उन लोगों ने जिला न्यायाधीश से भेंट कर क्षेत्राधिकार की माँग से अवगत कराया था। जिला न्यायाधीश के द्वारा उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन तीन सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई  कार्यवाही नहीं की गयी |कहा बीते चार दिन पूर्व भी जिला न्यायालय औरैया में उच्च न्यायिक अधिकारियों से हुई वार्ता हुई थी  लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस अवसर एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह राठौर ,पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र सक्सेना ,पूर्व महामंत्री कुलश्रेष्ठ दिवेदी ,  देवेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह भदोरिया, पूर्व महामंत्री अवनींद्र कौशिक, गंभीर सिंह शाक्य , पूर्व अध्यक्ष अनुज कुमार धनगर ,अवनीश शाक्य , प्रेमकांत पाल ,आदर्श कुमार ,कुलदीप यादव ,रत्नेश वर्मा ,राघवेन्द्र ,कृष्णकांत तिवारी ,प्रशांत सिंह सेंगर, सुनील कुमार सिंह चौहान , कुलदीप शर्मा ,सनोज यादव ,राहेश श्रीवास्तव , आदि अधिवक्ता मौजूद थे| बीते तीन सप्ताह से अधिवक्ताओं  के  कार्य वहिष्कार अनशन धरना प्रदर्शन के चलते न्यायालयों में सन्नाटा पसरा है जबकि बादकारी तारीखें लेकर बैरंग वापस लौट रहे हैं सिविल बार ऐसोसियेशन के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जब तक क्षेत्राधिकार की माँग पूरी नहीं हो जाती एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन आन्दोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم