बिधूना औरैया। नगर के सुखचैनपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा खालयान की भूमि पर अबैध कब्जा करके प्रधानमंत्री आवास आदि बना लिया। पीड़ित द्वारा कई बार शिकातय की गई लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त नही करा पायी है।
नगर के जवाहर नगर सुखैचनपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सियाराम कश्यप ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में खालयान की जमीन तालाब के किनारे पर अबैध रूप से कब्जा करके एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास बना लिया और झोपड़ी आदि डालकर कब्जा कर लिया। शिकायती के बाद नगर पंचायत द्वारा जांच रिपोर्ट में अबैध रूप से कब्जा होने की बात रिपोर्ट में लिखी गई। लेकिन कब्जा हटावाने के पीड़ित तीन माह से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा लेकिन प्रशासन कब्जा नही हटावा रहा है। इस सबंध में ईओ नगर पंचायत बिधूना निषाद मधुरमय ने बताया कि शिकायत जांच के बाद जगह के सीमांकन के लिए तहसील प्रशासन को लिखा गया। लेखपाल द्वारा सीमांकन होने के बाद कार्रवाही की जायेगी। सीमांकन कारण रूका हुआ मामला।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know