Top News

नुमाइश मैदान में लगी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन



*नुमाइश मैदान में लगी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन*

*औरैया 10 नवम्बर 2021*  सूचना विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के बदलाव के 4.5 वर्ष की थीम पर नुमाइश मैदान में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में काफी जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी काफी मदद मिलेगी। सरकार द्वारा आम जनमानस हेतु बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उद्घाटन के अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह यादव सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم