*रामलीला में उमड़ी भीड़,लिया लीला का आनन्द*
*सल्हापुर में धनुष यज्ञ लीला में सुबह तक रही भीड़*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गाँव सल्हापुर मे धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया।जिसकी शुरुआत पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव ने मंच का फीता काटकर और रामदरबार की आरती करके किया।रामलीला देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही।
सोमवार रात सल्हापुर में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श है उनके आदर्शों पर चलने से ही हमारा जीवन सफल होगा।रामलीला मंचन में राजा जनक के सजे हुए दरबार मे स्वयंवर में पहुंचे राजाओं ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नही हो पाए।जिसे देख राजा जनक व्याकुल होकर बोल उठे की अगर वह जानते कि पृथ्वी वीरों से खाली है तो ऐसी प्रतिज्ञा ही नहीं करते।यह देख गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम धनुष के पास जाकर धनुष को प्रणाम कर उठाते है और जैसे ही धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते है वह टूट जाता है।सीता हाथ में जयमाल लेकर राम की ओर बढ़ती हैं और उनके गले में जयमाल डाल देती हैं।तभी भगवान परशुराम गर्जना करते हुए वहां पहुंचे, उन्हें देखकर कई राजा तो स्यंवर से भाग निकलते हैं,जो नहीं भाग पाए वो कांपने लगते हैं।शिव धनुष को खंडित देखकर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं उसके बाद लक्ष्मण परुशराम संवाद होता है।कार्यक्रम मंगलवार सुबह दस बजे तक चलता रहा जिसे देखने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ डटी रही।कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य व विशिष्ठ अतिथि अजयपाल जाटव,विपिन गुप्ता, सोनू त्यागी,वीरेंद्र राजपूत,व बीटू यादव का आयोजक रिंकी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know