ऑनलाइन आवेदन पत्रों पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ जमा करने होंगे अन्य और दस्तावेज!
बिधूना औरैया- बिधूना तहसील में जनसेवा केंद्र एवं वाई फाई चौपाल तथा सिटीजन आईडी चला रहे केंद्र प्रभारियों के द्वारा बनाये जा रहे आय जाति व निवास प्रमाण पत्र जो निर्गत किये जाते है। उन आवेदनों पर शासन के द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार जो जरूरी दस्तावेज है। उनको नहीं लगाते है! और उन आवेदनों में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर कर आधी अधूरी जानकारी के साथ जमा किए जाते थे! लेकिन अब इस प्रक्रिया को बदल दिया गया है और अब प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ और दस्तावेजो को सलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें1.मतदाता पहचान पत्र 2.राशन कॉर्ड 3.आधार कार्ड 4.सभासद या ग्राम प्रधान से जाति व निवास व आय प्रमाण पत्र 5.सेवारत होने की दशा में वेतन /पेंसन स्लिप 6.महिला की जाति पिता के पते से प्रमाणित! ऑनलाइन आवेदन पत्रों के साथ यह दस्तावेज नहीं संलग्न होते हैं तो आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा!
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know