दो ट्रैक्टरों की रेस में बाइक सवार चढ़ा भेट, हालत गंभीर सैफई रिफर!
बिधूना औरैया- खबर बिधूना के भर्थना रोड की है जहाँ दो ट्रैक्टरो की रेस में बाईक पर सवार दो युवको को पड़ा भारी!
आपको बताते चले कि खान जहाँपुर चिरकुआं निवासी निर्देश पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 19 वर्ष व रोशन खान पुत्र श्री जाकिर हुसैन उम्र 17 वर्ष निवासी गांधी स्कूल बिधूना एक बाइक पर सवार होकर अपने घर ग्राम खान जहांपुर चिरकुआं जा रहे थे जैसे ही वह भरथना रोड पर स्थित खुशी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रैक्टरो ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी चीख पुकार सुनकर वहा भीड़ एकत्रित हो गयी जिन्होंने घायल युवको को बिधूना सी एच सी में लाया गया जहाँ निर्दोष कुमार की हालत गम्भीर होने पर उसे सैफई रिफर कर दिया वही रोशन का उपचार बिधूना सी एच सी में चल रहा है! संवाददाता बल्लू शर्मा बिधूना औरैया
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know