*प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप व वाटर कूलर खराब*
*स्टाफ व छात्र-छात्राएं पेयजल के लिए हो रहे परेशान*
*कंचौसी,औरैया।* भाग्यनगर ब्लॉक के जमौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 100 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों के लिए स्कूल में एक हैंडपंप व वाटर कूलर की व्यवस्था है। हैंडपंप और वाटर कूलर पिछले दो माह से खराब है। लेकिन हैंडपंप को ठीक कराने के लिए किसी का ध्यान नहीं है। बच्चे बोतलों में पानी लेकर स्कूल पहुंचते हैं। जो बच्चे बोतल से पानी नहीं ले जाते वह गांव के अन्दर से इधर-उधर घरों में जाकर पानी पीते हैं।प्रार्थना के अलावा लंच के समय स्कूल में यही हाल नजर आता है। मिड डे मील बनाने के लिए भी पानी इधर-उधर से लाना पड़ता है। प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण गुप्ता का कहना है कि वह खराब हैंडपंप व वाटर कूलर की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई। बच्चों को हेण्डपम्प और वाटर कूलर खराब होने से पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्राम प्रधानपति अमित कुमार ने कहा कि हैंडपंप व वाटर कूलर खराब होने की शिकायत मिली है, जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। गांव के बच्चों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन से भी बात की जाएगी।इस संबंध में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बीरेन्द्र पांडेय ने बताया खराब पड़े हेण्डपम्प व वाटर कूलर के दुरस्ती करण के लिए ग्राम प्रधान से कहकर दुरस्त करवाया जाएगा बच्चो को पानी की परेशानी नही होने दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know